सीसीटीवी फुटेज में दोस्त के साथ दिखी मृतका
इधर इस केस में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है। मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि हादसे वाली रात मृतका अंजलि के साथ स्कूटी पर एक और लड़की थी। दोनों का एक होटल से निकलने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद होटल मैनेजर ने भी कई अहम जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी के पीछे वाली सीट पर उसकी दोस्त सवार थी।
डर के कारण सहेली ने नहीं दी थी जानकारी
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि घटना के समय पीड़िता के साथ एक और लड़की थी। हुड्डा ने कहा, उसे कोई चोट नहीं आई और घटना के बाद वह अपने घर चली गई। अब हमारे पास एक चश्मदीद गवाह है और उसका बयान 164 दंड संहिता के तहत दर्ज किया जा रहा है। इससे हमारा मामला मजबूत होता है और हम बहुत जल्द जांच पूरी कर लेंगे। पीड़िता की दोस्त ने बताया कि डर के कारण उसने घटना की जानकारी पुलिस या परिजनों को नहीं दी थी।
दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह कर रहीं जांच
इधर दिल्ली के कंझावला में हुई घटना को लेकर मंगलवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से गृह मंत्रालय में मुलाकात की। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से कंझावला में हुई घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी और इसके लिए दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह सचिव से की मुलाकात
दिल्ली के कंझावला में एक लड़की को कार से कई किलोमीटर तक घसीटने और उसमें लड़की की मौत हो जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले की स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार संजय अरोड़ा द्वारा गृह सचिव को पूरी घटना से अवगत कराया गया है। इसके साथ ही जांच की प्रगति और सामने आए नए तथ्यों को लेकर भी जानकारी दी गई है।
कारसवार पांच लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मालूम हो कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थानाक्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। इसमें शराब के नशे और नए साल के जश्न में डूबे युवा टक्कर के बाद कार में फंसी स्कूटी सवार युवती को घसीटते रहे। इससे लड़की की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – होटल मैनेजर का बड़ा खुलासा, अंजलि और निधि ने बुक किया था रूम, साथ में थे 5-6 लोग