डेप्यूटी कमिशनर ऑफ पुलिस (द्वारका) एम हर्ष वर्धन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस के लिए आए दिन रूटीन चेकप किया जा रहा है इसके लिए स्पेशल अभियान चलाया गया है। रूटीन चेकप के दौरान ही रामफल चौक से पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद मुस्तफा (28) और मोहम्मद हुसैन शेख के रूप में की गई है।’
डीसीपी ने आगे कहा, “रूटीन जांच के दौरान इन दोनों के पास से विभिन्न बांग्लादेशी नागरिकों के 11 पासपोर्ट और बांग्लादेश के विभिन्न मंत्रालयों और नोटरी के 10 नकली टिकट बरामद किये गए हैं। नकली रबर स्टैंप इनके पास कैसे आए हैं इसकि कोई ठोस जानकारी इनके पास नहीं था।” अब पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और 468 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बस ड्राइवर की बेटी दिल्ली में करेगी परेड, लाल किले पर होगा सबसे बड़ा आयोजन
पकड़े गए दोनों बांग्लादेशियों ने पूछताछ में बताया है कि वे बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एजेंट के रूप में काम करते थे जो इलाज के लिए भारत आते हैं। अब इनके पास जो फेक स्टैम्प मिले हैं उनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा और कौन से लोगों से इनका कनेक्शन है इसकी भी जांच की जा रही है ।बता दें कि अभी पिछले सप्ताह ही दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय अप्रवासन रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान 4 बांग्लादेशी यात्री समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी विदेश यात्रा के लिए भारतीय जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करते थे। ये बांग्लादेशी सीमा पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसे थे।