scriptदिल्ली फिर शर्मसारः नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद | Delhi Acid Attack on a Schoolgirl in Dwarka, girl referred to Safdarjung Hospital | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली फिर शर्मसारः नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद

Delhi Acid Attack: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बुधवार सुबह एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है। इस हमले में लड़की बुरी तरह से झलस गई है। उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी है।

Dec 14, 2022 / 12:37 pm

Prabhanshu Ranjan

delhi_acid_attack.jpg

Delhi Acid Attack on a Schoolgirl in Dwarka, girl referred to Safdarjung Hospital

Delhi Acid Attack: देश की राजधानी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। बुधवार सुबह दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक नाबालिग छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है। घटना बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जाती है। दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में छोटी बहन के साथ सड़क किनारे खड़ी एक नाबालिग छात्रा पर तेजाब फेंका गया है। बच्ची इस समय सफदरजंग अस्पताल में इलाजरत है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की स्थिति स्टेबल है, हालांकि परिजनों के अनुसार बच्ची के चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। उसकी आंखों में भी तेजाब गया है। इधर मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं नाबालिग छात्रा पर एडिट अटैक की जानकारी सामने आते ही दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है।


घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। घटना की जानकारी सुबह करीब 9 बजे पुलिस को मिली। बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। घटना के समय पीड़िता के साथ रही उसकी छोटी बहन ने दो लोगों पर शक जताया है। जिसमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


पुलिस ने बताया कि थाना मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई। यह कहा गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था। घटना के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने अपने परिचित 2 लोगों पर शक जताया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


इधर दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर बताया कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ रही है। कब जगेगी सरकार।

उन्होंने लिखा कि देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेज़ाब फेंककर निकल जाते हैं… क्या किसी को भी अब क़ानून का डर है ? क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता। इधर बच्ची के पिता का बयान भी सामने आया है। जिसमें वो किसी पर शक जताते नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का इस्तीफा, वीरेंद्र सचदेवा बने कार्यकारी अध्यक्ष

 

Hindi News / National News / दिल्ली फिर शर्मसारः नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो