scriptDA Hike: दीवाली पर डबल खुशखबरी, सरकार ने दूसरी बार किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान | DA Hike Double good news on Diwali second time assam government announced hike | Patrika News
राष्ट्रीय

DA Hike: दीवाली पर डबल खुशखबरी, सरकार ने दूसरी बार किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

DA Hike: यह दूसरी बार है जब असम सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 03:41 pm

Anish Shekhar

DA Hike
DA Hike: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर उनके मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि डीए में यह बढ़ोतरी इस साल जुलाई से प्रभावी होगी। कर्मचारियों को दिसंबर से मार्च तक उनके डीए का बकाया मिलेगा, जिसमें सरकार हर महीने 25 प्रतिशत राशि प्रदान करेगी।

मनाया जाएगा भाषा गौरव सप्ताह

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने असमिया भाषा और केंद्रीय कैबिनेट द्वारा हाल ही में स्वीकृत शास्त्रीय भाषा के रूप में इसकी स्थिति का सम्मान करने के लिए 3 नवंबर से 9 नवंबर, 2024 तक भाषा गौरव सप्ताह (भाषा गौरव सप्ताह) मनाने का भी फैसला किया है।

साल में दूसरी बार महंगाई भत्ते का ऐलान

इस साल यह दूसरी बार है जब असम सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। मार्च में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले दो महीनों में राज्य में 138 घुसपैठियों का पता चला है, जिनमें से सभी रोहिंग्या मुसलमान थे। सरमा ने कहा, “पिछले दो महीनों में हमने 138 घुसपैठियों का पता लगाया है और उन्हें वापस खदेड़ दिया है। हमें केवल रोहिंग्या मुसलमान ही मिल रहे हैं।”

Hindi News / National News / DA Hike: दीवाली पर डबल खुशखबरी, सरकार ने दूसरी बार किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो