करीब 35 लाख रुपए जब्त
CBI ने बताया कि इस कार्रवाई में 34.20 लाख रुपए व 38,414 अमरीकी डॉलर जब्त किए गए। साइबर अपराध का मॉड्यूल चलाने वाले सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पीडि़त लोगों को ऑनलाइन लोन, ऑनलाइन लक ऑर्डरिंग, UPI धोखाधड़ी और इंटरनेट बैंकिंग घोटाले (Banking Fraud) का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की।CBI को मिले आपत्तिजनक दस्तावेज
CBI को 10 ठिकानों पर सर्च में सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टेबलेट, तीन हार्ड डिस्क, 10 पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड, डेबिट और ATM कार्ड, ईमेल खाते और कई आपत्तिजनक दस्तावेज सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिले। आरोपियों के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर कई बैंक खाते और वर्चुअल डिजिटल एसेट वॉलेट पाए गए। दो वर्ष के अंतराल में इन खातों और वॉलेट्स में 350 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन हुए।Hindi News / National News / Cryptocurrency से हुआ 350 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन, CBI की राजस्थान, दिल्ली, MP सहित सात राज्यों में रेड