अकेले पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में शनिवार को वायरस के 974 नए मामले दर्ज किए गए, जो इस साल 10 जुलाई के बाद से तीन महीनों में राज्य में सबसे अधिक एक दिन की गिनती है। बीते चार दिनों में बंगाल में दैनिक मामलों की संख्या 800 से अधिक हो गई है।
यह भी पढ़ेंः
कोरोना से राहत लेकिन ‘डेंगू का डंक’ बढ़ा रहा दिल्ली की मुश्किल, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी का हुआ इजाफा देशभर में जिन तीन राज्यों ने सरकार की चिंता बढ़ाई है उनमें पश्चिम बंगाल, केरल और पूर्वोत्तर राज्य असम है। यहां लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले आए और 561 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,780 मामले और 65 मौतें शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में, इस सप्ताह संक्रमण में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते सात दिन में, राज्य ने 5,560 नए मामलों का पता चला है। जो पिछले सात दिनों (4,329) की तुलना में 28.4 फीसदी ज्यादा है।
इसका प्रमुख कारण दुर्गा पूजा उत्सव हो सकता है। हालांकि, पिछले सात दिनों की संख्या की तुलना तीन सप्ताह पहले (5,038) की संख्या के साथ करने पर भी मामलों में 10.4% की वृद्धि देखी जा सकती है।
वहीं असम में पिछले सात दिन में ताजा मामलों में 50.4 प्रतिश की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक सप्ताह में 1,454 की तुलना में इस अवधि के दौरान राज्य में 2,187 नए संक्रमण दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ेंः
कोरोना से जंग के बीच कोरोना ने पार किया 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, जानिए पीएम मोदी की कही खास बातें इन राज्यों के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। यहां सात दिनों की गिनती में 38.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राज्य ने पिछले सात दिनों में 914 के मुकाबले पिछले सात दिनों में 1,265 मामले दर्ज किए। शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 257 नए मामले सामने आए, जो 21 सितंबर को 345 मामले सामने आने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है।