नई दिल्ली। नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus India Update ) के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोरोना के नए मामलों में बीते दिन के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो राहत देने वाली है। हालांकि बीते एक हफ्ते में देश में 17 फीसदी कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा रखी है। वहीं सोमवार को 30 अगस्त को कोरोना के 42,909 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 380 लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है।
कोरोना के खिलाफ जंग ( Coronavirus In India ) में फिलहाल सबसे ज्यादा चिंता केरल ( Kerala ) राज्य ने बढ़ा रखी है। अकेले इसी राज्य से कुल मामलों का करीब 70 फीसदी आंकड़ा सामने आ रहा है। रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामलों ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus in India: तीसरी लहर का कारण बनेगा केरल, तीन दिन से लगातार 30 हजार से ज्यादा केस केरल में बढ़ते मामलों के चलते कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग की तस्वीर बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से केरल में प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं, हालांकि रविवार को प्रदेश में इन आंकड़ों में थोड़ी सी राहत देखने को मिली। केरल ने रविवार को 29,836 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए। राज्य में लगातार चार दिनों से 30,000 से अधिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिससे राज्य के कुल पुष्ट मामले 4,007,408 हो गए।
रविवार को समाप्त एक सप्ताह के दौरान, राज्य ने 1,90,000 से अधिक मामलों और 1,000 से अधिक मौतों दर्ज की गईं। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार से अब तक 22,088 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 37,73,754 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,12,566 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 75 कोविड से संबंधित मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या 20,541 तक पहुंच गई। दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (TPR) 19.67 प्रतिशत दर्ज की गई। केरल के बढ़ते मामलों के बीच देश में बीते हफ्ते में संक्रमण के मामलों में 17 फीसद की वृद्धि हुई है। इस दौरान वायरस के चलते होने वाली मौतें भी 10 फीसद बढ़ी हैं।
वल्र्डोमीटर के आंकडों के मुताबिक, बीते हफ्ते में देश में संक्रमण के कुल 2,70,639 मामले मिले हैं और 3,461 लोगों की जान गई। इससे पहले के हफ्ते में 2,31,595 संक्रमित मिले थे और 3,146 मौतें हुई थीं। संक्रमितों में यह वृद्धि 17 प्रतिशत और मौतों में 10 फीसद बढ़ोतरी देखने को मिली है।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 42, 909नए केस मिले हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3.27 करोड़ हो गई है, जिसमें करीब 3.19 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।
ये है रिकवरी रेट स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.51 फीसदी है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 फीसदी है।
कोविड-19 संक्रमण के चलते देश में अब तक 4,38,210 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जो कुल केस का 1.34 फीसदी है। नए मामलों में संक्रमण दर 3.02 फीसदी दर्ज की गई।
वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.41 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) के मुताबिक, रविवार को देश भर में 14,19,990 सैंपल की जांच की गई। देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 52 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus in india बीते 24 घंटे में कोविड के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, एक ही राज्य से 24 हजार से ज्यादा केस अब तक इतने लोगों को लगीं वैक्सीन देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अब तक 63.43 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। रविवार को देश भर में 31.14 लाख डोज लगाई गई। देश में 48.85 करोड़ लोगों को पहली डोज जबकि 14.58 करोड़ लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं।
Hindi News / National News / Coronavirus India Updates: तीसरी लहर की आशंका के बीच जानिए देश में कोरोना के ताजा आंकड़े