केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई है।
यह भी पढ़ें – देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए ताजा आंकड़ा
एक्टिव मामलों में इजाफे से बढ़ी चिंता
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है। जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 133 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का डेली रेट 0.26 फीसदी और वीकली रेट 0.25 प्रतिशत है।
बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सिर्फ नोएडा की बात करें तो महज सात दिन में 44 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। प्रशसान की चिंता है कि संक्रमितों में 16 मामले ऐसे हैं जोकि 18 साल से कम उम्र के हैं।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को 137 नए मामले सामने आए थे। यानी, तीन दिन में ही दिल्ली में कोरोना के मामले ढाई गुना बढ़ गए।
20 अप्रैल को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक होना है। इसमें कोविड-19 के हालात पर चर्चा होगी। खास बात यह है कि, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के उस आदेश पर भी चर्चा होगी, जिसमें मास्क न पहनने पर जुर्माना न देने की बात कही थी।
वहीं गुरुग्राम में 147 और फरीदाबाद में 19 नए केस सामने आए। इसके बाद से ही प्रशासन सतर्क है। माना जा रहा है कोरोना के मामलों की यही रफ्तार रही, तो आने वाले महीने में चौथी लहर दस्तक दे सकती है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना की एंट्री, स्टूडेंट और टीचर निकले पॉजिटिव