scriptदेश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए ताजा आंकड़ा | Coronavirus In India Fresh Cases Are Increasing In 29 District | Patrika News
राष्ट्रीय

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए ताजा आंकड़ा

देशभर में कोरोना वायरस से जंग अब भी जारी है। दैनिक मामलों में गिरावट के बाद सरकार की ओर से भले ही कोविड-19 पाबंदियों को हटा दिया था, लेकिन अब एक बार फिर इसका खतरा बढ़ने लगा है। कुछ राज्यों ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल कोरोना के नए एक्सई वैरिएंट ने भी भारत में दस्तक दे दी है। वहीं बच्चों में इसका असर परेशानी बढ़ा रहा है।

Apr 13, 2022 / 10:52 am

धीरज शर्मा

Coronavirus In India Fresh Cases Are Increasing In 29 District

Coronavirus In India Fresh Cases Are Increasing In 29 District

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच भारत में कोरोना की चौथी लहर की आहट भी सुनाई देने लगी है। दरअसल देश में कोरोना के रोजाना मामलों में कमी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1 अप्रैल से कई पाबंदियां हटा दी गईं थीं। यही नहीं मास्क को भी वैकल्पिक कर दिया गया था। लेकिन इस बीच एक बार फिर कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। देश के 29 जिलों में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। पिछले 28 दिनों के अंदर देश में 5,474 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, 40 हजार 866 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं देश में कोरोना के नए एक्सई वैरिएंट ने भी दस्तक दे दी है, जिसको लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

29 जिलों में 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यही नहीं अब बच्चों को भी कोविड-19 अपनी चपेट में ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश 29 जिलों में कोरोना बेकाबू है। यानी, इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें – कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, दिल्ली में 26 तो हरियाणा में 50 फीसदी बढ़े केस


केरल के 14 जिलों में 10 फीसदी पॉजिटिविटी रेट

देशभर में सबसे ज्यादा केरल में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। यहां के 14 जिलों में हालत सबसे ज्यादा खराब है। इन सभी जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट पाया गया है। यानि अगर 100 लोगों की जांच हो रही है, तो उनमें से 10 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसी तरह मिजोरम के सात जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा और तीन जिलों में 5 से 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है।

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में भी हालात खराब

दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में हालात ठीक नहीं है। यहां पर पॉजिटिविटी रेट 5.81% है। जबकि मणिपुर और ओडिशा के एक-एक जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है।
वहीं अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में तो जितने लोगों की जांच हो रही है, वो सभी संक्रमित पाए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 12.5% की रफ्तार से नए केस मिल रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों पर कोरोना का कहर

राजधानी दिल्ली में भी स्थिति ठीक नहीं यहां कोरोना का वीकली रेट 26 फीसदी बढ़ा है। वहीं स्कूलों में भी बच्चों पर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों में 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
5 राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम के नाम शामिल हैं। मंत्रालय ने इन राज्यों से सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है।



देश में कोरोना का हाल

देश में बीते 24 घंटे में 1088 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,30,38,016 पहुंच गई है। जबकि 26 मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 521736 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें – कोरोना की चौथी लहर की आहट! दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3 गुना बढ़ा, गुजरात में 89 फीसदी वीकली मामलों में इजाफा

Hindi News / National News / देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों ने बढ़ाई चिंता, जानिए ताजा आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो