राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली में आई कोरोना की पांचवीं लहर के बीच गुरुवार को 15097 केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 31498 हो गई है। वहीं 14937 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
कोरोना की सकारात्मकता दर भी 15 फीसदी को पार कर चुकी है। वहीं 6 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Corona Case: राजधानी में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 10665 केस, 8 लोगों ने गंवाई जान दिल्ली में कोरोना के आंकड़े – पिछले 24 घंटों में 98434 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई
– इसमें से 15097 मरीज संक्रमित पाए गए।
– दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर हुई 15.34 फीसदी हो गई है।
– दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 5168 हो गई है।
– अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 1091 है,
– इसमें से 87 मरीज कोरोना सस्पेक्ट हैं, जबकि 1004 कोरोना के कंफर्म मरीज हैं।
– बिना या हल्के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 769 हैं, वहीं 211 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 24 मरीज
वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
यह भी पढ़ेँः
कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच होम आइसोलेशन को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए नए नियम दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 14 लाख 89 हजार 463 तक पहुंच गए हैं। इनमें से 14 लाख 32 हजार 838 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 25,127 मरीजों की मौत हुई है। अभी 769 मरीजों का उपचार कोरोना के सामान्य वार्ड में चल रहा है लेकिन 2114 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है।