‘RJD को नहीं मिलेगा एक भी पद’
बीजेपी नेता ने कहा इनका जनता के हित पर ध्यान नहीं है, फोकस इस पर है कि किसको कितना पद मिलेंगे। जेएमएम जो फार्मूला तय कर रही है उसके हिसाब से तो कांग्रेस को तीन पद और राजद को कोई भी पद नहीं मिलेगा। 10 मंत्री जेएमएम के होंगे। अभी सरकार की शुरुआत ही नहीं हुई है और ये आपसी खींचतान शुरू हो गई है। तो ये हमेशा होता है
इंडिया गठबंधन की जहां सरकार बनती है। ये जब सत्ता में आ जाते है उसके बाद इनका असली चेहरा दिखना शुरू हो जाता है।
‘कांग्रेस ने मांगा डिप्टी सीएम पद’
बीजेपी नेता प्रतुल शाह ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री सुबोधकांत सहाय ने स्षप्ट तौर पर कहा था कि हमें उपमुख्यमंत्री का पद देना चाहिए। जेएमएम ने इसे इनकार किया। इसके बाद खबर आई कि सीएम 11 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इस पर सभी ने हामी भरी लेकिन अचानक मुख्यमंत्री अकेले शपथ लेते है। तो कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ है। ये तो पूरी सरकार को बहुमत मिला है। तो फिर इसमें क्या चीज की समस्या है। बस समस्या ये है कि सबको लगता है कि किसकी कितनी हिस्सेदारी हो कैबिनेट में। इस सरकार ने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया है। जनता ने इसको बहुमत दिया है हालांकि पिछला पांच वर्ष इनका ऐसा बीता था जो झारखंड के लिए काला धब्बा ही था। जनता का मैनडेट मिला तो हम भी सम्मान करते है। उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जी नई शुरुआत करेंगे लेकिन यह होता नहीं दिख रहा।