scriptCongress ने लालू राज पर उठाए सवाल, कहा- बुरे शासन की वजह से… | congress question on lalu yadav regime on bihar caste survey report bad governance | Patrika News
राष्ट्रीय

Congress ने लालू राज पर उठाए सवाल, कहा- बुरे शासन की वजह से…

Congress vs RJD: बिहार में जातिगत सर्वे पर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के रुख एक समान नजर नहीं आ रहें हैं। सवर्णों की आबादी कम होने पर कई पार्टियों ने सवाल उठाए हैं। इसके लिए बिना नाम लिए लालू यादव के राज को भी दोषी ठहराया जा रहा है।

Oct 04, 2023 / 05:59 pm

Paritosh Shahi

lalu_rahul.jpg

Congress vs RJD: एक ओर बिहार में हुए जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप उत्साहित है, पूरे देश में इसे कराने की मांग कर रही है तो दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर पार्टी के कई नेताओं के अलग-अलग राय हैं। विपक्षी पार्टियां तो पहले से ही इस सर्वे में आए आंकड़े को नकार रही थी लेकिन अब बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सवर्णों आबादी घटने पर सवाल उठाए हैं। बिना नाम लिए नेता किशोर कुमार झा ने पलायन के लिए लालू राज को जिम्मेदार ठहराया। कुछ नेताओं का कहना है कि बिहार एक बार फिर जातीय वैमनस्यता की आग में झुलसने वाला है। राज्य में विकास की जगह बस जात-पात पर ही बात होगी।

ट्विट के मध्यम से अनिल शर्मा ने कहा, “बिहार सरकार के जातिय जनगणना रिपोर्ट और सामाजिक न्याय के पैरोकार के नारे ‘जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के सन्दर्भ में मेरी प्रतिक्रिया। यह हैरतअंगेज बात है कि 2011 की जनगणना की तुलना में सभी समुदायों की संख्या बढ़ी है जबकि सवर्णों की संख्या 17% से घटकर 11% हो गई है।”

https://twitter.com/Anilcong90/status/1709117721789833631?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/NitishKumar?ref_src=twsrc%5Etfw


नीतीश कुमार को क्या कहा?

ट्विट में उन्होंने लिखा, “बिहार के जातिय जनगणना के बाद ‘जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी’ के नारे और ‘परोपकार अपने घर से ही शुरू होता है’ की कहावत को चरितार्थ करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अपने मंत्रिमंडल में कल ही एक-एक मुस्लिम,अतिपिछड़ा एवं अनुसूचित जाति को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए।”

क स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “सरकार को डेटा जुटाने में दखल नहीं देना चाहिए। आखिर जो सवर्ण 2022 तक 22 फीसदी थे, वे अब 15 पर कैसे आ गए।” वहीं दूसरी ओर नेता किशोर कुमार झा ने कहा कि सरकार को इसका आत्मावलोकन करना चाहिए कि बिहार में और जाति के मुकाबले सवर्ण जाति की जनसंख्या कम क्यों हो गई?

इसके बाद बिहार के मधुबनी से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के नेता किशोर कुमार झा ने बताया, ‘मंडल के दौर के बाद पिछड़ी जातियों की आक्रामकता और बुरे शासन के चलते फॉरवर्ड क्लास ने अपनी सुरक्षा, अच्छे जीवन और एजुकेशन के लिए दूसरी जगहों पर पलायन किया। हालांकि अब भी उनकी जड़ें गावों में हैं और वे मौके-मौके पर आते भी हैं। लेकिन ऐसे बहुत से लोगों की गिनती ही नहीं की गई।’

इन बयानों के बाद ऐसा लगने लगा है कि जातिगत सर्वे के रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार कांग्रेस दोफाड़ में बंट गयी है। अब इसका परिणाम आने वाले समय में क्या होता है इसपर सबकी नजर बनी रहेगी क्योंकि बिना नाम लिए जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने लालू यादव के राज पर सवाल उठायें है, ऐसे में उनके पार्टी के नेता इन बयानों पर चुप्पी साध लें इसकी उम्मीद बहुत कम है।


Hindi News / National News / Congress ने लालू राज पर उठाए सवाल, कहा- बुरे शासन की वजह से…

ट्रेंडिंग वीडियो