scriptHar Ghar Tiranga campaign: कांग्रेस ने PM के चलाए अभियान की जमकर की आलोचना, बताया तिरंगे के बारे में RSS का क्या रहा है विचार | Congress Leader Jairam ramesh Criticised pm modi har ghar tiranga campaign and he shares short history of RSS regarding tri colour | Patrika News
राष्ट्रीय

Har Ghar Tiranga campaign: कांग्रेस ने PM के चलाए अभियान की जमकर की आलोचना, बताया तिरंगे के बारे में RSS का क्या रहा है विचार

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा फहराये जाने के प्रधानमंत्री के अभियान को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीखी आलोचना की है।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 01:58 pm

स्वतंत्र मिश्र

PM Modi started Har Ghar Tiranga campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए देश के लोगों से आह्वान किया। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश (Congress Leader Jairam Ramesh) ने इस अभियान को आड़े हाथ लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बीच ऐतिहासिक असहमति को लेकर टिप्पणी की। जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत पर कटाक्ष किया। जयराम रमेश ने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में आरएसएस के इतिहास से कई उदाहरणों की ओर इशारा किया। उनका तर्क है कि आरएसएस ने कई मौकों पर तिरंगे को स्वीकार करने अनिच्छा जताई है।

गोलवरकर ने राष्ट्रीय झंडे को बताया था सांप्रदायिक: जयराम

जयराम रमेश ने कहा है कि 1947 में आरएसएस के दूसरे प्रमुख एमएस गोलवलकर ने अपनी पुस्तक बंच ऑफ थॉट्स (M S Golwalkar book’s Bunch of Thoughts) में तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने की आलोचना की थी। गोलवलकर ने कथित तौर पर झंडे को “सांप्रदायिक” और “केवल नकल का मामला” बताया।

जयराम ने RSS की पत्रिका का हवाला देकर कही बड़ी बात

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरएसएस पत्रिका ऑर्गेनाइज़र में 1947 में प्रकाशित एक लेख का हवाला दिया। इस लेख में कथित तौर पर कहा गया था कि तिरंगे को “हिंदुओं द्वारा कभी भी अपनाया या सम्मान नहीं दिया जाएगा।” लेख में सुझाव दिया गया कि ध्वज के तीन रंग देश के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से नुकसानदेह और हानिकारक थे।

RSS के हवाले से जयराम ने किया ये गंभीर दावा

जयराम रमेश ने 2015 के छिड़े एक विवाद का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इस विवाद के दौरान आरएसएस ने तर्क दिया था कि “राष्ट्रीय ध्वज पर भगवा ही एकमात्र रंग होना चाहिए”, यह कहते हुए कि अन्य रंग सांप्रदायिक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने दावा किया कि आरएसएस ने 2001 तक अपने मुख्यालय पर लगातार तिरंगा नहीं फहराया था। जयराम ने एक घटना को याद किया जहां तीन युवाओं को आरएसएस परिसर पर झंडा फहराने की कोशिश के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / National News / Har Ghar Tiranga campaign: कांग्रेस ने PM के चलाए अभियान की जमकर की आलोचना, बताया तिरंगे के बारे में RSS का क्या रहा है विचार

ट्रेंडिंग वीडियो