हर साल बढ़ाया जा रहा ट्रैक
भारतीय रेलवे सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने समय सीमा तय कर दी है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल रोजाना 10,748 ट्रेनें चल रही हैं। इन्हें 13,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। रेलवे हर साल ट्रैक बढ़ा रही है। अभी 4 से 5 हजार किलोमीटर ट्रैक का नया जाल बनाया गया है। रेलवे की योजना 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट देने की है। इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है।
ट्रैवल टाइम कम करने की कोशिश
रेलवे के मुताबिक अभी सालाना 800 करोड़ मुसाफिर ट्रेन में यात्रा करते हैं। इन यात्रियों में सभी को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। बड़ी संख्या में लोगों को वेटिंग टिकट में यात्रा करना पड़ता है। इस संख्या को भी 1000 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य है। ट्रैवल टाइम कम करने को लेकर भी काम चल रहा है। इसके साथ ही ट्रैक बढ़ाना, स्पीड बढ़ाना और एक्सीलरेशन और डेसिलरेशन को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा।