एसोसिएशन का कहना था कि अगर सरकार वैट की दर 22 फीसदी से घटाकर 17 फीसदी कर दे तो, आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक झारखंड के पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा में डीजल की कीमत यहां के मुकाबले कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाली गाड़ी इन राज्यों से डीजल डलवा रही हैं। जिसके चलते हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : नए साल से बदल जाएंगे GST के नियम, जानिए किन चीजों के खरीद पर पड़ेगा असर
डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम डीलर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी भी लिखा और वित्त मंत्री से मुलाकात भी की थी। लेकिन इस बात पर तुरंत संज्ञान नहीं लिया गया। अब हेमंत सोरेन ने 26 जनवरी से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल ₹25 सस्ता कर दिया है। जिससे बीपीएल कार्ड धारकों को काफी सहूलियत महसूस होगा।
यह भी पढ़ें : आतंक के विरुद्ध जंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिला खतरनाक हथियार, आधुनिक तकनीक से है लैस