scriptजिला अदालतों में डर से जमानत चाहने वालों को नहीं मिल पाता न्यायः CJI | CJI said those seeking bail do not get justice due to fear in district courts | Patrika News
राष्ट्रीय

जिला अदालतों में डर से जमानत चाहने वालों को नहीं मिल पाता न्यायः CJI

Supreme Court: हाई कोर्ट व जिला जजों में समानता की संस्कृति नहीं होने से नुकसान।

Feb 18, 2024 / 08:13 am

Prashant Tiwari

 CJI said those seeking bail do not get justice due to fear in district courts

 

देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को जिला अदालतों के जजों, वकीलों और न्यायपालिका में अधीनस्थता की संस्कृति पर खुल कर बात की। मध्यस्थता केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सीजेआइ ने कहा कि हमारी जिला न्यायपालिका में भय का माहौल है। हाई कोर्ट और डिस्टि्रक जजों के बीच हमने समानता का आधार नहीं बनाया। अधीनस्थता की संस्कृति के कारण पक्षकारों, खासकर जमानत चाहने वालों को मिलने वाला न्याय प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जिला न्यायपालिका जमानत देने से डरती क्यों हैं? उन्होंने जिला न्यायपालिका को देश के न्याय प्रशासन की आधारशिला बताते हुए कहा कि प्रशासनिक न्यायाधीशों द्वारा निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया से जिला न्यायाधीशों के मन में डर पैदा होता है, अधीनस्थता की इस संस्कृति को बदलना होगा। उन्होंने बड़ी संख्या में आपराधिक अपीलों के लम्बित रहने का जिक्र करते हुए वकीलों पर सवाल उठाया और कहा कि वह जमानत पर फैसला करने के लिए इतना उत्सुक क्यों है लेकिन आपराधिक अपील पर बहस करने को तैयार नहीं हैं। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सभी को साथ बैठने की जरूरत है। यह िस्थति हमारे देश का अहित कर रही है।

cji_in_up.jpg

 

ज्यादा चुप रहना कतई उचित नहीं

राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह में सीजेआइ ने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति के लिए ज्यादा बोलना ठीक नहीं है, लेकिन जिस जगह पर वह हैं वहां ज्यादा चुप रहना भी कतई उचित नहीं है। उन्होंने संत कबीर दास का दोहा ‘अति का भला न बोलना, अति की भली न चुप…’ सुनाते हुए कहा कि उनका ज्यादा चुप रहना भी उचित नहीं है। सीजेआइ ने कहा कि कानून की शिक्षा सिर्फ प्रोफेशनल बनाने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाले व्यति के तौर पर भी दी जानी चाहिए। इसे बेहतर बनाने के लिए नए विषयों को जोड़ने और बदलाव पर ध्यान देना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का दायरा बढ़ाते हुए सभी जगह समान शिक्षा पाठ्यक्रम होना चाहिए।

Hindi News / National News / जिला अदालतों में डर से जमानत चाहने वालों को नहीं मिल पाता न्यायः CJI

ट्रेंडिंग वीडियो