scriptचिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों के नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार | Chirag Paswan attacks Bihar CM says Nitish Kumar is responsible for deaths due to Chhapra spurious liquor | Patrika News
राष्ट्रीय

चिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों के नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीम व जमुई सांसद चिराग पासवान ने Chhapra Hooch tragedy को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इस मामले में CM की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है। इन मौतों के पीछे सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

Dec 17, 2022 / 05:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

chirag_paswan.jpg

चिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों के नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार

बिहार के सारण जिले में कथिततौर पर जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो चुकी है। शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख व जमुई सांसद चिराग पासवान मृतक के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। चिराग ने जहरीली शराब पीने से मौत नहीं बल्कि हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। सच दबाया जा रहा है। पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया। परिवार पर दवाब डालते हुए बोला जा रहा है कि, मत बोलो कि शराब से मृत्यु हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे। CM की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है। इन मौतों के पीछे सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।
एक भी तस्कर आज तक गिरफ्तार नहीं

LJP सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहाकि, सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि ‘जो पीएगा, वो मरेगा’ तो क्या जो पिलाएगा वह ऐश करेगा। आज जो भी शराबबंदी कानून के तहत जेल में बन्द हैं वह गरीब हैं, जबकि एक भी तस्कर को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
शराबबंदी कानून बिहार में पूरी तरह से फेल

LJP सुप्रीमो चिराग पासवान ने आगे कहाकि, शराबबंदी कानून के 6 साल हो गए लेकिन अब तक यह सही ढंग से लागू नहीं कराया गया। बिहार में यह पूरी तरह से फेल है। बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है और यह बात सभी जानते हैं।
यह मौत नहीं है, हत्या है

छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, यह मौत नहीं है, हत्या है। किसी को जहर देकर मारने को हत्या कहते हैं। इसके बाद भी हुई मौतों पर सीएम इसकी समीक्षा करने को तैयार नहीं हैं और न ही इसे सुनने को तैयार हैं।
मुआवजा नहीं देना उनका अहंकार

नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, वे कहते है कि मृतक के परिजनों से हमदर्दी नहीं, कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। मुआवजा नहीं देना उनके अहंकार को दिखाता है।
नीतीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज हो

जमुई सांसद चिराग पासवान ने सवालिया लहजे में कहा कि, मृतक के परिजनों का क्या दोष है। वे बिहार के लोग नहीं है क्या। मृतक के परिजन बिहारी हैं और मेरी सहानुभूति इनके साथ है। इन मौतों के पीछे सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

Hindi News / National News / चिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों के नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो