पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अमरीका में छेड़ा कश्मीर राग, आर्टिकल 370 का भी किया जिक्र, कहा शांति चाहता है पाकिस्तान
मनोज कुमार झा ने साधा निशाना
राज्य सभा सांसद मनोज कुमार झा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आश्चर्य बिलकुन नहीं हुआ जब रेड के बारे में सुना, दुख जरुर हुआ कि कहां भारत के लोकतंत्र को मौजूदा भाजपा सरकार ले जा रही है। इसके साथ ही आगे मनोज कुमार झा ने कहा जब आपकी सरकार हिलती है, जब जन उभार की राजनीति होती है, आपके विरुद्ध सामाजिक और राजनीतिक गोलबंदी होती है,तब आप भय और खौफ़ की राजनीति करते हैं। वहीं आगे उन्होंने आपने डर से फिर से उस तोते को जिंदा किया है जिसके माध्यम से दूसरे को डराने की कोशिश करते हैं। यह जान लीजिए कि कोई नहीं डरेगा। ना हम और ना ही कोई और।
ट्वीटर पर भी लालु झुकेगा नहीं के साथ किया जा रहा ट्वीट
ट्वीटर पर लालु झुकेगा नहीं हैज टैग के साथ ट्वीट किया जा रहा है जिसे राष्ट्रीय जनता दल अपने ट्वीटर अकाउंट से री ट्वीट भी कर रही है। शरीके बरी नाम के ट्वीटर यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा चलिए कम से कम 15 करोड़ प्रति वर्ष रोज़गार देने का झूठा वादा करने वाले मोदी ये तो मान रही है कि लालू ने रेल मंत्री रहते हुए सर्वाधिक नौकरिया दीं। जिसे राष्ट्रीय जनता दल ने री ट्वीट भी किया है।