‘25 अंदरूनी और बाहरी चोटें आई’
गौरतलब है कि आधी रात के बाद अपनी शिफ्ट के कारण ट्रेनी महिला डॉक्टर सेमिनार रूम में आराम करने के लिए गई थी। फिर अगली सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव उनके जूनियर डॉक्टर को मिला था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ट्रेनी डॉक्टर का रेप और फिर हत्या की गई थी। मृतका की ऑटोप्सी में पता चला कि उसे 25 अंदरूनी और बाहरी चोटें आई थीं।
गुमराह करने का भी लगाया आरोप
सीबीआई की चार्जशीट में यह भी आरोप लगाया गया है कि रॉय ने पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की है। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने 14 सितंबर को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और तलाल पुलिस स्टेशन के तत्कालीन प्रभारी अधिकारी अभिजीत मोंडोल को सबूतों से छेड़छाड़ करने और घटना को दबाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।