यह भी पढ़ेँः कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज
एक महीने की रहेगी छुट्टी
दो चरणों में होने वाला बजट सत्रों के बीच एक महीने की छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी 12 फरवरी से शुरू होगी, जो 13 मार्च तक चलेगी। वहीं 14 मार्च से संसद बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। ये चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। खास बात यह है कि इस बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होंगे। यही वजह है कि इस चुनाव के नतीजों का असर संसद के दूसरे चरण में दिखाई दे सकता है। अब तक 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच संसद भवन भी इससे अछूता नहीं है। संसद भवन में तीसरी लहर का असर भी देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेँः संसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कृषि कानूनों पर चर्चा की उम्मीद
इनमें से ज्यादातर पिछले दो सप्ताहों के दौरान संक्रमित हुए हैं। 9 जनवरी तक करीब 400 कर्मी कोरोना संक्रमित थे, लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा 700 का आंकड़ा पार कर गया। बता दें कि बीते तीन दिन में करीब 43 फीसदी की बढ़ोतरी इन आंकड़ों में देखने को मिली है।