scriptभाजपा का तीन लाइन का व्हिप जारी, 13 फरवरी तक सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश | Budget session BJP issued three-line whip Lok Sabha MPs present in House till 13 February | Patrika News
राष्ट्रीय

भाजपा का तीन लाइन का व्हिप जारी, 13 फरवरी तक सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश

Budget session लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा हो रही है। भाजपा चाहती है कि, वो पूरी ताकत के साथ चर्चा में सदन में मौजूद रहे। इसलिए भाजपा ने अपने सांसदों के लिए whip जारी किया है।

Feb 09, 2023 / 12:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

budget_session.jpg

भाजपा का तीन लाइन का व्हिप जारी, 13 फरवरी तक सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश

Budget session संसद का बजट सत्र 2023 जारी है। 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया गया था। और अब लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा चल रही है। विपक्ष पूरे आक्रमक तौर पर सरकार पर बरस रहा है। और कई अहम सवालों पर सरकार पर निशाना साध रहा है। इस गरमा-गरम बहस में विपक्ष को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। पर विपक्ष गरम तेवर को देखते हुए भाजपा ने लोक सभा में अपने सभी सांसदों को सोमवार यानि 13 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। भाजपा द्वारा जारी किए गए इस तीन लाइन के व्हिप में पार्टी ने लोक सभा के अपने सभी सांसदों को बजट सत्र के पहले चरण के बचे हुए दिनों यानी 13 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। दरअसल, लोक सभा में अभी आम बजट 2023-2024 पर चर्चा चल रही है और इसलिए भाजपा यह चाहती है कि वो पूरी ताकत के साथ चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1623550295782625284?ref_src=twsrc%5Etfw
सदन में कोरम पूरा नहीं होने से सरकार हुई असहज

बुधवार को सदन में बजट पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा और सरकार के लिए एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब सदन में कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।
संसद का बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा

संसद का बजट सत्र, 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र 2023 में 66 दिन तक संसद चलेगी, जिसमें 27 बैठकें होंगी। इस बीच बजट सत्र में 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़े – संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों संग बैठक कर लिए सुझाव

13 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा सत्र

यह बजट सत्र दो चरणों में होना है। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हुआ जो 13 फरवरी तक चलेगा। हालांकि कई राजनीतिक दलों की तरफ से लोक सभा की बीएसी की बैठक में पहले चरण को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी को ही समाप्त करने की भी मांग की गई थी। इसके बाद 13 मार्च को दूसरा भाग शुरू होगा।

Hindi News / National News / भाजपा का तीन लाइन का व्हिप जारी, 13 फरवरी तक सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो