scriptBudget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश कर रचेगी इतिहास, बजट से जुड़े सभी रिकॉर्ड पर डालें एक नजर | Budget 2024: Nirmala Sitharaman will create history by presenting budget for 7th consecutive time, take look at all records related to budget | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश कर रचेगी इतिहास, बजट से जुड़े सभी रिकॉर्ड पर डालें एक नजर

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से सैलरीड टैक्सपेयर्स से लेकर किसान और महिलाओं सहित सभी को बड़ी उम्मीदें हैं।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 10:55 am

Shaitan Prajapat

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से सैलरीड टैक्सपेयर्स से लेकर किसान और महिलाओं सहित सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। आज सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जितनी भी बार बजट पेश किया है, हर बार एक नया इतिहास बनाया है। पहले से लेकर सातवें तक में सीतारमण के नाम नया रिकॉर्ड है। आज एक और नया र्कीतिमान रचाने जा रही है। आइये निर्मला सीतारमण के नाम रिकॉर्ड पर एक नजर डालते है।

निर्मला सीतारमण इतिहास रचने को तैयार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने के लिए तैयार है। इसके साथ ही वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के नाम दर्ज है। निर्मला सीतारमण 7वीं बार अंतरिम बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री होंगी।

सीतारमण लगातार 7वीं बार पेश कर रही है बजट

सीतारमण अगले महीने 65 वर्ष की होने वाली है। उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा।

पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम है ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आज बजट पेश करते ही सीतारमण देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। पूर्व पीएम मोरारजी ने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर इतिहास रचा था।

2020 में दिया सबसे लंबा भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020 में बजट पेश करते समय नया रिकॉर्ड दर्ज किया था। उनके द्वारा दिया गया बजट भाषण 2 घंटे 42 मिनट का था, जो देश के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण था। इस भाषण के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं, जिनमें नए टैक्स स्लैब शामिल थे।

2021 में खत्म की थी ये परंपरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021 में एक पुरानी परंपरा को खत्म करते हुए डिजिटल भारत की छवि को संसद पटल पर प्रस्तुत किया। उन्होंने न केवल अंग्रेजों की परंपरा को खत्म करते हुए बही खाता को बजट से जोड़ा, बल्कि 2021 में देश का पहला पेपरलैस बजट भी पेश किया।

कोराना काल में टूटी हलवा सेरेमनी की परंपरा

भारतीय बजट प्रक्रिया में हलवा सेरेमनी एक महत्वपूर्ण और परंपरागत अनुष्ठान है, जो आम बजट से संबंधित दस्तावेजों की प्रिंटिंग की शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इसे नॉर्थ ब्लॉक के अंदर वित्त मंत्रालय में आयोजित किया जाता है। हालांकि. साल 2022 में कोविड-19 महामारी के चलते इस परंपरा में बदलाव किया गया। इसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे बांटे गए थे।

Hindi News / National News / Budget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश कर रचेगी इतिहास, बजट से जुड़े सभी रिकॉर्ड पर डालें एक नजर

ट्रेंडिंग वीडियो