scriptBudget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए लॉन्च की तीन योजना | Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman makes big announcement, launches three schemes for women | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए लॉन्च की तीन योजना

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 7वां बजट पेश कर रही है। इस बजट में आम लोगों से लेकर किसान और महिलाओं को काफी उम्मीद है।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 12:19 pm

Shaitan Prajapat

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 7वां बजट पेश कर रही है। इस बजट में आम लोगों से लेकर किसान और महिलाओं को काफी उम्मीद है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार इजाफा हो रहा है। देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, जो 4 प्रतिशत के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है।

महिलाओं के लिए 3 योजना

वित्त मंत्री ने अपने 7वें बजट में महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ​सीतारमण ने महिलाओं के लिए तीन बड़ी योजना लॉन्च करने जा रही है। इससे उनके रोजगार और कौशल में बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं और लड़कियों की योजना के लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित होगी।

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

  • ये बजट सभी के विकास के लिए है।
  • ये विकसित भारत का रोडमैप है।
  • एनर्जी सिक्योरिटी पर सरकार का फोकस।
  • रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है।
  • नैचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर जोर।
  • 32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे।
  • कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकत।
यह भी पढ़ें

Budget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश कर रचेगी इतिहास, बजट से जुड़े सभी रिकॉर्ड पर डालें एक नजर


Hindi News/ National News / Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए लॉन्च की तीन योजना

ट्रेंडिंग वीडियो