रेलवे पर वित्त मंत्री की घोषणा से मेजें थपथपाने लगे सदस्य
वित्त मंत्री ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10 लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने रेलवे को 2. 40 लाख करोड़ का कैपिटल आउटले देने का एलान किया।
उन्होंने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे अधिक आउटले है। वर्ष 2013-14 के मुकाबले यह 9 गुना है। उनकी इस घोषण के बाद सदन में खास तौर पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपानी शुरू कर दीं। सीतारमण ने कहा कि देश में परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए 100 ऐसे क्रिटिकल इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान की गई है, जिनको विकसित किया जाएगा। इनमें कुल 75 हजार करोड़ रुपये का का निवेश किया जाएगा। इस निवेश में 15 हजार करोड़ रुपये निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है।
माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी को बढ़ाने पर भी जोर
रिजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इसके लए 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हैलीपोर्ट, वाटर एरोड्रॉम्स और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाए जाएंगे। माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी को बढ़ाने पर भी जोर होगा। इसके लिए खास तौर पर फ्रेट पर केंद्रित 75 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह राष्ट्रीय रेलवे योजना के तहत किया जा रहा है। अभी माल ढुलाई में रेलवे की भागीदारी एक चौथाई ही है, इसे बढ़ा कर 50% तक करने का लक्ष्य रखा गया है।
नई रेल लाइन बिछाने पर खास जोर होगा
वित्त मंत्री ने कहा कि अब नई रेल लाइन बिछाने पर खास जोर होगा। इससे दूर-दराज के इलाकों तक रेल सेवा को पहुंचाने में मदद मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बजट में रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों को ले कर अलग से प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तार से जानकारी देंगे। बजट भाषण खत्म होने के कुछ समय बाद उनकी प्रेस कांफ्रेंस होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बढ़ाया जाएगा
कई रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट प्लान को भी इसमें मदद मिल सकेगी। कुल मिला कर रेल यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज रफ्तार बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। माना जा रहा है कि अब रेलवे बड़ी संख्या में Vande Bharat ट्रेनें शुरू करेगा।
सौ फीसदी इलेक्ट्रीफिकेशन का लक्ष्य
रेल मंत्रालय सौ फीसदी इलेक्ट्रीफिकेशन की ओर तेजी से काम कर रहा है। साथ ही ग्रीन एनर्जी को ले कर भी सक्रिय है। इन प्रयासों में बजट आवंटन से मदद मिल सकेगी। ताजा आर्थिक सर्वे में भी कहा गया था कि रेलवे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। वर्ष 2016 से पहले तक रेल बजट को मुख्य बजट से अलग पेश किया जाता था। लेकिन बाद में इसे मुख्य बजट में शामिल कर लिया गया।