पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मामला
बता दें कि माणेक चौक के पीड़ित व्यापारी ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया है। बाद में पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। वहीं पुलिस को संदेह है कि ठगी करने वाला गिरोह राजस्थान का हो सकता है। पुलिस के मुताबिक जालसाजों ने बड़े फर्जीवाड़े से इस घटना को अंजाम दिया है और नकली नोटों से असली सोना खरीद लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। इतना ही नहीं नकली नोटों की गड्डियों की सील पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। इन नकली नोटों का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर अपनी छपे नोट की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- लो जी कर लो बात…कुछ भी हो सकता है।
व्यापारी के साथ की ठगी
गौरतलब है कि एक सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर के पास से पुलिस ने जब्त किए है। सर्राफा व्यापारी ने बताया कि 1 करोड़ 60 लाख रुपये की रकम कैश में दी जानी थी। एक व्यक्ति ने उसे कैश से भरा बैग दे दिया। बाद में जब बैग खोला तो उसमें नकली नोट निकले जिन पर महात्मा गांधी की जगह अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर बनी हुई थी।