मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। वहीं तालिबान के एक अधिकारी ने इस विस्फोट की पुष्टि की है। इस विस्पोट में 12 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि इस घटना में हताहत होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। गनीमत यह है कि इस विस्फोट में अभी तक किसी के भी मारे जाने की जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया गया कि धमाका जिस इलाके में हुआ, वहां अधिकतर सुन्नी समुदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस विस्फोट में सुन्नी मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। धमाके के दौरान सुन्नी मुसलमान मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। फिलहाल मस्जिद में हुए इस विस्फोट की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।