scriptBJP संसदीय दल की मीटिंग शुरू, PM मोदी, अध्यक्ष नड्डा समेत दोनों सदनों के सांसद मौजूद | BJP Parliamentary Party meeting starts at Delhi PM Modi, Nadda, and other present | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP संसदीय दल की मीटिंग शुरू, PM मोदी, अध्यक्ष नड्डा समेत दोनों सदनों के सांसद मौजूद

BJP Parliamentary Party meeting: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ दोनों सदनों के सांसद मौजूद है। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर चर्चा हो रही है।
 

Dec 20, 2022 / 10:21 am

Prabhanshu Ranjan

bjp_meeting.jpg

BJP Parliamentary Party meeting starts at Delhi PM Modi, Nadda, and other present

BJP Parliamentary Party meeting: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक इस समय संसद में हो रही है। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता के साथ-साथ दोनों सदनों के सदस्य मौजूद है। शीतकालीन सत्र के दौरान यह भाजपा की दूसरी संसदीय दल की बैठक है। इससे पहले 14 दिसंबर को संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें गुजरात की प्रचंड जीत और जी-20 की मेजबानी हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गई है। आज यानि की 20 दिसंबर को हो रही बैठक में भाजपा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता अगले साल होने वाले चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 और जी-20 की मेजबानी के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ अगले साल 9 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा हो रही है।


संसद भवन परिसर में हो रही संसदीय दल की बैठक
20 दिसंबर को संसद भवन परिसर में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक सुबह 9.30 बजे शुरू होनी थी। लेकिन यह करीब 9.50 से शुरू हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं।

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है। मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी। अब इसकी अगली कड़ी के रूप में आज भी बैठक हो रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1605061609013252096?ref_src=twsrc%5Etfw

तीसरी बार सत्ता में वापसी का बनाया जा रहा फार्मूला
बैठक समाप्त होने के बाद मीटिंग में हुई चर्चा पर विशेष जानकारी दी जाएगी। फिलहाल सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस बैठक में चुनाव तीसरी बार देश की सत्ता में वापसी का फार्मूला तय किए जाने की खबर है। इससे पहले भाजपा के संगठनात्मक नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की और चुनाव को लेकर अब तक की कवायद का जायजा लेने के साथ ही भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें – BJP संसदीय दल की बैठक में गुजरात की जीत पर मोदी को बधाई, PM ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

https://twitter.com/ANI/status/1605046883977932800?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / BJP संसदीय दल की मीटिंग शुरू, PM मोदी, अध्यक्ष नड्डा समेत दोनों सदनों के सांसद मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो