संसद भवन परिसर में हो रही संसदीय दल की बैठक
20 दिसंबर को संसद भवन परिसर में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक सुबह 9.30 बजे शुरू होनी थी। लेकिन यह करीब 9.50 से शुरू हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं।
मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है। मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी। अब इसकी अगली कड़ी के रूप में आज भी बैठक हो रही है।
तीसरी बार सत्ता में वापसी का बनाया जा रहा फार्मूला
बैठक समाप्त होने के बाद मीटिंग में हुई चर्चा पर विशेष जानकारी दी जाएगी। फिलहाल सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस बैठक में चुनाव तीसरी बार देश की सत्ता में वापसी का फार्मूला तय किए जाने की खबर है। इससे पहले भाजपा के संगठनात्मक नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की और चुनाव को लेकर अब तक की कवायद का जायजा लेने के साथ ही भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें – BJP संसदीय दल की बैठक में गुजरात की जीत पर मोदी को बधाई, PM ने इन्हें दिया जीत का श्रेय