राज्यपाल बीजेपी की कठपुतली हैं : कांग्रेस
प्रियांक खड़गे ने राज्यपाल को कठपुतली बताते हुए कहा कि वे राज्य के संवैधानिक प्रमुख नहीं हैं। उन्होंने राज्यपाल पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसी क्रम में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा ने कभी जनादेश के माध्यम से सत्ता ने हासिल की बल्कि उसके द्वारा जनादेश की चोरी की गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम सिद्धरमैया के विरुद्ध मामले को भाजपा नेता अंजाम तक नहीं ले जा पाएंगे क्योंकि उनके पास इसका कोई साक्ष्य नहीं है। खड़गे ने कहा कि वे केवल सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग और ईडी के अलावा राज्यपाल का प्रयोग करके मामले को बनाए रख सकते हैं।‘कानूनी मामलों पर चर्चा कोर्ट में होती है, मीडिया के सामने नहीं’
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि कानूनी मामलों को लेकर रणनीति पर चर्चा अदालत में होती है, मीडिया के सामने नहीं। मैं कह सकता हूं कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ संवैधानिक विशेषज्ञ हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिसमें गवर्नर के फैसले पर विचार किया गया है। हम ऐसे सभी मामलों को अदालत में पेश करेंगे।