पोल्ट्री के संपर्क में था बच्चा
एजेंसी ने कहा कि मरीज घर और अपने आस-पास के वातावरण में पोल्ट्री के संपर्क में था और उसके परिवार और अन्य संपर्कों में श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षणों की रिपोर्ट करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि रिपोर्टिंग के समय टीकाकरण की स्थिति और एंटीवायरल उपचार के विवरण उपलब्ध नहीं थे।
भारत में यह दूसरा मामला
एजेंसी ने कहा कि यह भारत से H9N2 बर्ड फ्लू का यह दूसरा मानव संक्रमण है, पहला मामला साल 2019 में सामने आया था। हालांकि एच9एन2 वायरस आमतौर पर हल्की बीमारी का कारण बनता है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि आगे चलकर छिटपुट मानवीय मामले भी हो सकते हैं, क्योंकि यह वायरस विभिन्न क्षेत्रों में पोल्ट्री में प्रसारित होने वाले सबसे प्रचलित एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस में से एक है।