scriptराज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया उम्मीदवार | Bihar Rajya Sabha by-election: JDU fields Anil Hegde | Patrika News
नई दिल्ली

राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया उम्मीदवार

जेडीयू के राज्यसभा सांसद रहे डॉ. महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई सीट पर पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर JDU का शीर्ष नेतृत्व मंथन कर लिया है। जनता दल यूनाइटेड ने इस उपचुनाव वाली सीट पर अनिल हेगड़े को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

नई दिल्लीMay 16, 2022 / 02:50 pm

Archana Keshri

राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया उम्मीदवार

राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया उम्मीदवार

जदयू के राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के असमय निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। जदयू ने अनिल हेगड़े को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इससे पहले कई और नामों की उम्मीदवारी की चर्चा हो रही थी। संभावना यह है कि वह निर्विरोध चुने जाएंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अनिल हेगड़े की उम्मीदवारी की आधिकारिक तौर पर जानकारी दी।
कर्नाटक के रहने वाले हेगड़े लाइम लाइट में आए बिना पार्टी के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पहचान शांति से काम करने वाले नेता के तौर पर मानी जाती है। पिछले कई वर्षों से संगठन के साथ-साथ चुनावों की निगरानी में लगे हुए हैं। हेगड़े को नीतीश कुमार का करीबी भी माना जाता है। वर्तमान में वह जदयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी हैं। अनिल हेगड़े किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहे हैं। लंबी अवधि से वह जदयू के संगठन का काम देख रहे हैं।
जेडीयू ने लेटर जारी करते हुए अनिल हेगड़े के नाम की घोषणा की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने लेटर में लिखा कि डॉ महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन के कारण राज्य सभा के आगामी चुनाव में अनिल हेगड़े को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। हेगड़े का नाम पक्का होने के साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया, जिनमें कई दूसरे नामों पर चर्चा की बाच की जा रही थी।

यह भी पढ़ें

राजीव कुमार ने 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला कार्यभार, 2024 के लोकसभा-राष्ट्रपति चुनाव की करेंगे देखरेख

आपको बता दें कि राज्यसभा के सदस्य रहे किंग महेंद्र के निधन के बाद एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग ने आगामी 30 मई को इस सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। तो वहीं इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड से ही किसी उम्मीदवार को बाकी बचे कार्यकाल के लिए राज्यसभा का सदस्य बनना है, और अब पार्टी ने संगठन में लंबे अरसे से काम करने वाले अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें

फिनलैंड करेगा NATO की सदस्यता के लिए आवेदन, राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने किया एलान

Hindi News / New Delhi / राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो