scriptRain Forecast: 12 और 13 जनवरी को बारिश के साथ बेहाल करेगी ओलावृष्टि, बेहद सर्द होंगी रातें | Imd rain forecast hailstorm alert nights very cold On 11, 12, 13 January meteorological department latest weather prediction in Delhi Rajasthan punjab and haryana | Patrika News
नई दिल्ली

Rain Forecast: 12 और 13 जनवरी को बारिश के साथ बेहाल करेगी ओलावृष्टि, बेहद सर्द होंगी रातें

Rain Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी को बारिश के बाद 12 और 13 जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इससे फसलों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 04:41 pm

Vishnu Bajpai

Rain Forecast: 12 और 13 जनवरी को बारिश के साथ बेहाल करेगी ओलावृष्टि, बेहद सर्द होंगी रातें
Rain Forecast: जनवरी की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग कभी धुंध, कोहरा तो कभी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है। IMD ने अपने लेटेस्ट मौसम अपडेट में बताया है कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 10 जनवरी से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद 11 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के कुछ शहरों में बारिश का भी अलर्ट है। जबकि 12 और 13 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ओलावृष्टि के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।

बारिश के बाद शुरू होगी कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन पांडेय की मानें तो देश के उत्तरी मैदानों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश होने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की हलचल से बीते 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है। अगले 72 घंटों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों से दूर जाना शुरू हो जाएगा। जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ पीछे हटेगा। वैसे ही बर्फ से ढके पहाड़ों से सूखी और ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा में बहने लगेंगी। इसके चलते मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी। ऐसे में ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट जाएगी।

हिमालय की ओर बढ़ रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग का कहना है कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इससे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में मौसम बदल जाएगा। मौजूदा मौसम प्रणाली उत्तर राजस्थान और उससे सटे पंजाब, हरियाणा में चक्रवातीय परिसंचरण को सक्रिय करेगी। इसके चलते पहले उत्तर राजस्थान में बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां शुरू होंगी। धीरे-धीरे यह गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों तक फैल जाएंगी।
यह भी पढ़ें

10 जनवरी से बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, बेहाल करेगा ये पश्चिमी विक्षोभ

फसलों को नुकसान पहुंचाएगी ओलावृष्टि

वरिष्ठ मौसम-कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि इस मौसम प्रणाली के तहत 12 और 13 जनवरी को ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके चलते रबी की फसलों में होने की संभावना है। विशेषकर उन फसलों में नुकसान ज्यादा होने की संभावना है। जो विकास के अंतिम चरण में हैं। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को सतर्क रहने की अपील की है।

न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के ठंडा पड़ने के बाद न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और दिल्ली-एनसीआर के शहरों में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ जाएगा। इस दौरान रातें भी बेहद सर्द होंगी। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि ठंडा मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा, क्योंकि उसके बाद फिर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जो मौसम प्रणाली को एक बार फिर पलट देगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

11 जनवरी से मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जनवरी से बेमौसम बारिश का सिलसिला दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में शुरू होगा। इसके साथ ही 12 और 13 जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के शहरों में लोगों से तापमान में उतार-चढ़ाव के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। 11 जनवरी से बदलने वाले मौसम का असर दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी के कानपुर तक देखा जाएगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान दिन के समय भी धुंध या हल्का कोहरा छाया रह सकता है।

Hindi News / New Delhi / Rain Forecast: 12 और 13 जनवरी को बारिश के साथ बेहाल करेगी ओलावृष्टि, बेहद सर्द होंगी रातें

ट्रेंडिंग वीडियो