scriptBihar News: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, जमुई में जेडीयू नेता ने CM की गाड़ी पर फेंका माला | Bihar News: CM Nitish Kumar's security lapse, JDU leader threw garland on CM's car in Jamui, police caught | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, जमुई में जेडीयू नेता ने CM की गाड़ी पर फेंका माला

बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री की गाड़ी पर जमुई में जेडीयू नेता ने माला फेंक दिया। सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस चूक पर जमुई जिला प्रशासन घबरा गई और आनन-फानन में जेडीयू नेता पर कार्रवाई की गई। आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Aug 20, 2022 / 06:07 pm

Archana Keshri

CM Nitish Kumar's security lapse, JDU leader threw garland on CM's car in Jamui, police caught

CM Nitish Kumar’s security lapse, JDU leader threw garland on CM’s car in Jamui, police caught

एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है। सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी पर जेडीयू नेता ने माला फेंक कर हमला किया है। वहीं सीएम के सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया। इस घटना के बाद आनन-फानन में जेडीयू नेता पर कार्रवाई की गई है। मामला जमुई जिला के सिकंदरा चौक का है, जब सीएम पर यह हमला हुआ। पुलिस ने नेता को अब हिरासत में ले लिया है।
 


जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पुलिस वहां मौजूद थी। सीएम नीतीश कुमार सूखाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने जमुई पहुंचे थे। इस दौरान सीएम का स्वागत करने के लिए जेडीयू नेता और कार्यकर्ता हाथ में फूलों का माला लेकर कतार में खड़े थे। इसी दौरान एक नेता ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया। पुलिस देखती रह गई और जेडीयू नेता ने मुख्यमंत्री की गाड़ी पर माला फेंक दी। बाद में पुलिस ने जदयू नेता को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हमला हुआ मुख्यमंत्री सूखे का जायजा लेने अलीगंज जा रहे थे। माला फेंकने वाले जेड़ीयू के नेता का नाम अनुज कुमार सिंह बताया जा रहा है, वह इस वक्त फिलहाल खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं। वहीं, सीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बता दें, यह पहला मामला नहीं है जब सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में इस तरह की चूक हुई हो। इससे पहले मार्च 2022 में पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था।

अप्रैल 2022 में नालंदा के सीएम के कार्यक्रम में बम फोड़ा गया था। नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये घटना घटी थी। वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई। वहीं, इसी साल मई 2022 में जब मुख्यमंत्री का सुपौल जाने का कार्यक्रम था। तभी पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास नीतीश कुमार के काफिले में दूसरा वाहन घुस गया। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।
 


बिहार में बारिश कम होने के कारण सूखा की स्थिति बनी हुई है। जिसका जायजा लेने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर, लखीसराय और जमुई के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। वहीं, सूखाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए सीएम सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। कल मौसम खराब होने के कारण गया में उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ गई थी। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से पटना लौटे थे।

यह भी पढ़ें

बिहार में सूखे का जायजा लेने निकले थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गया में हेलीकॉप्टर की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Hindi News / National News / Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, जमुई में जेडीयू नेता ने CM की गाड़ी पर फेंका माला

ट्रेंडिंग वीडियो