scriptBihar News: खुले मंच से नीतीश कुमार ने की बाहुबली अनंत सिंह की तारीफ, बोले- ‘हमारा पुराना रिश्ता…’ | bihar cm nitish kumar praised bahubali anant singh said our old relationship bihar lok sabha elections 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar News: खुले मंच से नीतीश कुमार ने की बाहुबली अनंत सिंह की तारीफ, बोले- ‘हमारा पुराना रिश्ता…’

Lok Sabha Elections 2024: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंडारक प्रखंड में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की तारीफ की। इस दौरान मोकामा विधायक और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मंच पर मौजूद थी।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 07:03 pm

Paritosh Shahi

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के पंडारक में जनसभा को संबोधित कर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा पुराना संबंध है। सीएम नीतीश कुमार ने मोकामा विधायक नीलम सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके पति से हमारा पुराना संबंध है। बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हुआ, लेकिन, फिर से साथ हैं। उनके पिताजी से हमारे पिताजी का पुराना रिश्ता था, हम लोग 1995 से साथ हैं।
राजद पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग पूरा गड़बड़ कर रहा था। माल कमाने के चक्कर में था इसलिए हमने उन लोगों का साथ छोड़ दिया। चुनाव बाद पूरे मामले की जांच कराएंगे। बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह रविवार को ही 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। घर में एके-47 रखने के मामले में उन्हें दस साल की सजा सुनाई गई है।

ललन सिंह को लेकर क्या बोले नीतीश

अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “ललन सिंह ने सबके लिए काम किया है। किसी की जाति नहीं देखी। 2015 में जल संसाधन मंत्री थे। पूरे इलाके में सबसे ज्यादा काम किया। आप लोग याद करिए, मंत्री रहने के दौरान इस इलाके में कितना काम किए हैं। यह सब के लिए काम किए हैं। सवालिया लहजे में कहा कि किसी को छोड़े हैं क्या? सबके हित में काम किया है।”

Hindi News / National News / Bihar News: खुले मंच से नीतीश कुमार ने की बाहुबली अनंत सिंह की तारीफ, बोले- ‘हमारा पुराना रिश्ता…’

ट्रेंडिंग वीडियो