scriptबिहार: किशनगंज-अररिया के बीच मेची नदी पर बन रहा पुल धंसा, एक महीने में दूसरी घटना | Bihar: Bridge being built on Mechi river between Kishanganj-Araria collapses, second incident in a month | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार: किशनगंज-अररिया के बीच मेची नदी पर बन रहा पुल धंसा, एक महीने में दूसरी घटना

Kishanganj Bridge Collapse: बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल ध्वस्त गया है। अब किशनगंज में मेची नदी पर बन रहे पुल का एक पिलर धंसने का मामला सामने आया है। इससे पहले भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हुआ था।

Jun 24, 2023 / 01:21 pm

Shaitan Prajapat

Kishanganj Bridge Collapse

Kishanganj Bridge Collapse

Kishanganj Bridge Collapse: बिहार में पुलों के ध्वस्त होने और धंसने का सिलसिला जारी है। बिहार में एक और पुल बनाने में लापरवाही नजर आई है। अब किशनगंज में ब्रिज का पिलर धंस गया है, इसके हड़कंप मचा हुआ है। निर्माणाधीन पुल ध्वस्त होने से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई पर ठाकुगगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर बन रहा पुल का पाया अचानक धंस गया है। इसके बाद किशनगंज-सिलीगुड़ी-अररिया जाने वाले रास्ते में आवागमन ठप हो गया है। इस पुल के पहली बरसात में ही धंसने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है। बता दें कि बिहार में एक महीने में यह दूसरा मामला है। बीते दिनों भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया था।


पहली ही बारिश में नहीं टिक सका पुल

किशनगंज में शनिवार को मेची नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस धंस गया। बताया जा रहा कि किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड से बहादुरगंज प्रखंड के बीच गोरी चौक स्थित मेची नदी पर इस निर्माणाधीन 6 स्पेन के पुल का पाया बीच से धंस गया। इस पुल के पहली बरसात में ही धंसने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किए जा रहे है।

1546 करोड़ की राशि से सड़क चौड़ीकरण का कार्य

किशनगंज के गलगलिया से अररिया तक सड़क चौड़ीकरण में निर्माणाधीन पुल किया जा रहा था। एनएच 327-ई पर यह पुल बनाया जा रहा था। 1546 करोड़ की राशि से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा। स पुल का निर्माण जीआर इंफ्रा कंपनी कर रही है। इस सड़क पर दर्जन भर नए पुलों का निर्माण होना है। बताया जा रहा कि किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड से बहादुरगंज प्रखंड के बीच गोरी चौक स्थित मेची नदी पर इस निर्माणाधीन 6 स्पेन के पुल का पाया बीच से धंस गया।

DM ने कही कार्रवाई की बात

इस मामले में NHAI पूर्णिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि पुल धंसने की सूचना के बाद जांच की जा रही है। किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि पुल का एक पाया धंसा है। इस पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पुल बनाने वाली कंपनी पर चलेगा बिहार सरकार का हथौड़ा, तेजस्वी बोले दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Hindi News / National News / बिहार: किशनगंज-अररिया के बीच मेची नदी पर बन रहा पुल धंसा, एक महीने में दूसरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो