scriptबिहार : प्रधानमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं, उतारी आरती | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार : प्रधानमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं, उतारी आरती

Bihar: प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होने से पहले ही मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं। मुस्लिम महिलाएं दावा करती नजर आईं कि मोदी सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज हैं।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 09:29 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है। उससे एक दिन पहले, रविवार को बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस क्रम में मुस्लिम महिलाएं भी अपने पारम्परिक पोशाक में रोड शो में शामिल हुईं और प्रधानमंत्री की आरती उतारी।
मोदी सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज

प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होने से पहले ही मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं। मुस्लिम महिलाएं दावा करती नजर आईं कि मोदी सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज हैं। रोड शो में शामिल प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि तीन तलाक के समाप्त होने के लिए मुस्लिम महिलाएं मोदी जी को धन्यवाद देती नजर आईं। आज सभी विकास योजनाएं सभी धर्मों के लोगों के लिए चल रही हैं।
प्रधानमंत्री से रूबरू होने पहुंची थीं मुस्लिम महिलाएं

इकबाल ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं रोड शो में प्रधानमंत्री से रूबरू होने पहुंची थीं। प्रधानमंत्री मोदी पटना हवाईअड्डे से राजभवन पहुंचे, उसके बाद उन्होंने रोड शो किया। यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन तक करीब दो किलोमीटर चला।

Hindi News / National News / बिहार : प्रधानमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं, उतारी आरती

ट्रेंडिंग वीडियो