scriptPension: पेंशनधारकों के लिए बड़ा अपडेट, करें ये काम तो नहीं तो रुक जाएगा पैसा | Big update from the government regarding updating life certificates of pensioners. | Patrika News
राष्ट्रीय

Pension: पेंशनधारकों के लिए बड़ा अपडेट, करें ये काम तो नहीं तो रुक जाएगा पैसा

New Update in Pension: पेंशनधारकों को अपनी पेंशन को जारी रखने के लिए हर साल नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। अब सरकार ने 80 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन को हर साल 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट फाइल करने का टाइम दिया है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 08:24 am

Devika Chatraj

अगर आप भी पेंशन धारक (Pension Holder) हैं तो आपको भी पता होगा की पेंशन को जारी रखने के लिए पेंशनर को हर साल नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करना होता है। सरकार ने 80 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को हर साल 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट फाइल करने की अनुमति दी है, ताकि सीनियर पेंशनर्स को अतिरिक्त समय दिया जा सके।

कैसे तैयार होता है प्रमाण पत्र?

लाइफ सर्टिफिकेट के लिए बायोमेट्रिक-इनेबल्ड आधार-वेस्ड डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र है. जीवन प्रमाण पत्र यानी डीएलसी व्यक्तिगत पेंशनभोगियों के लिए उनके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके तैयार किया जाता है।

प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख

अगर आपकी उम्र 80 साल से कम है तो जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच जमा किया जा सकता है और सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) के लिए पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग ने उन्हें 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दी है।

2019 में बैंकों को दिया आदेश

केंद्र ने 2019 में बैंकों से कहा था कि वे 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र देने की अनुमति दी है। 80 साल से कम उम्र के बाकी पेंशनधारकों को नवंबर में अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होगा।

घर बैठे-बैठे होगा प्रमाण पत्र जमा

देश के सरकारी बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बैंक का कहना है कि पेंशनर्स को अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक जाने की आवश्यता नहीं है। बैंक ने कहा कि पेंशनभोगियों के लिए केनरा बैंक की वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस के साथ अब आप एक साधारण वीडियो कॉल के माध्यम से अपने घर बैठे आराम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। बैंक ने पेंशनर्स से कहा है कि 1 अक्टूबर 2024 से वह अपना सुविधाजनक समय स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Hindi News / National News / Pension: पेंशनधारकों के लिए बड़ा अपडेट, करें ये काम तो नहीं तो रुक जाएगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो