3 महिलाओं की मौत, 10 से ज्यादा घायल
बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुई निजी बस गोवा से बेंगलुरु की तरफ जा रही थी। ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में यात्री गहरी नींद में थे। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 10 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से निकाला
बस दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों को बस से बाहर निकाले के लिए स्थानीय लोगों मदद की। हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।