अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई वैन
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जब पर्यटक वैन उलुंदुरपेट के मेट्टाथुर गांव में पहुंची, तो भारी बारिश के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग
तेज आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। सभी घायलों को उलुंदुरपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों के शवों को भी पोस्टमार्टम और आगे की कार्यवाही के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
अभी तक मृतकों और घायलों की नहीं हुई पहचान
मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। तमिलनाडु में हर चौथे हादसे में एक व्यक्ति की मौत होती है और 25 प्रतिशत दुर्घटनाएं जानलेवा दुर्घटनाएं बन रही हैं।
बीते साल सबसे ज्यादा चेन्नई और कोयंबटूर में हुए हादसे
पिछले साल कुल दुर्घटनाओं के मामले में चेन्नई और कोयंबटूर 3,642 दुर्घटनाओं के साथ शीर्ष स्थान पर रहे, इसके बाद चेंगलपट्टू 3,387 दुर्घटनाओं के साथ, तिरुपुर 3,292 और सलेम 3,174 दुर्घटनाओं के साथ दूसरे स्थान पर रहे। राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में 64,05 दुर्घटनाओं में 17884 मौतें हुईं। वर्ष 2019 में 62,685 दुर्घटनाओं में कुल 18,129 मौतें हुईं, जबकि वर्ष 2018 में 67,279 दुर्घटनाओं में 18,392 मौतें दर्ज की गईं।