घायलों को तेलगाम अस्पताल में करवाया भर्ती
दुर्घटना में जंबोती की 45 वर्षीय रेशमा कुदथुरकर और 28 वर्षीय शंकर परवलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बेलगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा, 15 लोगों को मामूली चोट आई। घटना की वजह से मृतक नारायण नागु परवलकर के घर पर मातम पसर गया है। अनियंत्रित ट्रक की वजह से हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक दुर्घटना एक अनियंत्रित ट्रक की वजह से हुई। ये मुंबई जा रही थी। ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। जीप की टक्कर के बाद सड़क के दूसरी ओर दो कारें और एक दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए। अचानक हुए हादसे में नारायण परवलकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह और अन्य लोग जंबोती से कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी देवी और ज्योतिबा मंदिर जा रहे थे।
एक्सप्रेस वे पर टकराए कई वाहन
निपणी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सड़क पर लगी गाड़ियों की कतार की वजह से पुलिस और प्रशासन के लोग इसे बहाल करने में लगे हुए हैं। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ट्रक रोड के नीचे पलटा हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही कुछ अन्य वाहन भी पलटे हुए दिख रहे हैं। साथ ही कई कारें भी आपस में टकराई हुई हैं।