बेंगलुरु में रहने वाला ये डॉक्टर भारत में ओमिक्रॉन के शुरुआती दो केसों में से एक था। ऐसे में अब वैज्ञानिकों के सामने भी एक नई चुनौती आ गई है, हालांकि अब तक ये बात साफ नहीं हुई है ये मरीज दोबारा ओमिक्रॉन से ही संक्रमित है इसमें ओमिक्रॉन के ही लक्षण हैं।
यह भी पढ़ेँः
Omicron Variant: IMA ने जताई कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, जानिए किस बात को लेकर किया आगाह ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के एक अधिकारी के मुताबिक बेंगलुरु के डॉक्टर जो पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे, उनकी टेस्ट रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। अधिकारी ने कहा है कि, डॉक्टर को अभी आइसोलेशन में रखा गया है और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।
अधिकारी के मुताबिक डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है। इसके अलावा उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में अगर शख्स दोबारा ओमिक्रॉन से ही संक्रमित निकला तो ये निश्चित रूप से डराने वाला होगा। हालांकि इतनी जल्दी दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया जाना भी किसी खतरे की घंटी की तरह है।
वहीं देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दूसरे शख्स जिसने संक्रमित होने के बाद भी दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ी थी, उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ेँः
Omicron Variant: महाराष्ट्र में बढ़ सकती है मुश्किल, विदेश से मुंबई लौटे 295 यात्रियों में 100 से ज्यादा लापता पुलिस का कहना है कि गुजरात मूल के उस शख्स ने बिना अफसरों को बताए अपने क्वारैंटीन नियमों का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं उस फाइव स्टार होटल के मैनेजमेंट और स्टाफ पर भी केस दर्ज किया गया है। जहां वो शख्स ठहरा और उसे बिना स्वास्थ्य अधिकारियों के जानकारी दिए होटल भी छोड़ दिया।
बता दें कि देश में अब तक पांच राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात में कुल 23 ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस सामने आ चुके हैं।