इसके अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा और डालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों से निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और हावड़ा में हुई हिंसा की स्थिति का जायजा लिया।
ममता बनर्जी ने करवाई है पूरी हिंसा – सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहाकि, यह पूरी हिंसा ममता बनर्जी ने करवाई है। मुस्लिम वोट का ध्यान केंद्रित करने के लिए यह काम ममता बनर्जी ने किया है क्योंकि उप चुनाव में उनका मुस्लिम वोट कम हो रहा था। मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा की छप्। जांच की मांग की है। अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि वह इस पूरी हिंसा के कारणों की निगरानी कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी कमर कस ली और कहाकि, बंगाल की हालत बहुत खराब है। प्रधानमंत्री को कुछ करना पड़ेगा। मुझे उम्मीद है, मोदी जी और अमित शाह जी ने कश्मीर को ठीक कर दिया, वो लोग बंगाल को भी सही वक्त पर ठीक कर देंगे। यहां बहुत खराब स्थिति है। देश में ऐसी स्थिति होना बहुत शर्म की बात है। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। पत्रकार घायल हो रहे हैं। ये सब टीएमसी कर रही है। यहां पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है तो एनआईए जांच तो होनी ही चाहिए।
हावड़ा में हुए हिंसा पर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहाकि, यह पूर्व नियोजित था। श्यामबाजार से एक भाजपा नेता कह रहे थे कि कल टीवी पर नजर रखनाए क्योंघ् एक दिन पहले ही वह नेता गृह मंत्री से मिलकर श्यामबाजार आया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, इसमें अगर पुलिस पक्ष से चूक हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।
अमित याह के फोन आने के बाद से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस अलर्ट हो गए हैं। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री का फोन आने के बाद राज्यपाल ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका को शुक्रवार शाम गवर्नर हाउस तलब किया। साथ ही उन्होंने चेताया कि, जो लोग इस भ्रम में हिंसा का सहारा लेते हैं कि वे लोगों को धोखा दे सकते हैं। उन्हें जल्द ही एहसास होगा कि वे मूर्खों के स्वर्ग में हैं। दोषियों को पकड़कर कानून के सामने लाने के लिए प्रभावी और ठोस कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, उनका प्रशासन इस तरह की उपद्रवी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। मैंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस द्वारा निष्क्रियता या देरी से कार्रवाई की शिकायतें मिलने की बात स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, इन शिकायतों पर भी गौर किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि गुरुवार की झड़पें मुख्य रूप से जुलूस के मार्ग में अंतिम क्षण परिवर्तन के कारण हुईं।