AAP में शामिल होने के बाद क्या बोले प्रवेश
आप में शामिल होने के बाद प्रवेश रत्न (
Pravesh Ratna Join AAP) ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार शिक्षा समेत तमाम चीजों कोलेकर शानदार काम कर रही है। मैं
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। अरविंद केजरीवाल की 6 रेवड़ियों से जाटव और गरीब समाज की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। इसे और आगे बढ़ाने को लेकर हम मिलकर काम करेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रवेश रत्न ने कहा कि वहां पर जाटव और निचले तबके के लोगों को आज भी दबाया जाता है।
‘लंबे समय से केजरीवाल को फॉलो कर रहा हूं’
प्रवेश रत्न ने कहा मैं लंबे समय से अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहा था। उन्होंने जाटव समाज के लिए कम समय में काफी काम कराया है, जिससे लोगों को राहत मिली है, साथ ही आगे बढ़ने का भी मौका मिला है।
पटेल नगर से लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि प्रवेश रत्न बीजेपी के टिकट पर 2020 में पटेल नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं पटेल नगर से आप के विधायक रहे राजकुमार आनंद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में प्रवेश रत्न को आप पटेल नगर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है।