scriptबाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड, केवल पांच महीने में दो करोड़ श्रद्धालुओं ने दरबार में लगाई हाजिरी | Patrika News
राष्ट्रीय

बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड, केवल पांच महीने में दो करोड़ श्रद्धालुओं ने दरबार में लगाई हाजिरी

Varansi: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

वाराणसीJun 18, 2024 / 09:17 pm

Prashant Tiwari

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वर्ष पिछले पांच महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि बाबा विश्वनाथ की आय में भी 33 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी से मई 2023 अर्थात पांच महीने में काशी महादेव का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सापेक्ष वर्ष 2024 की इसी अवधि में दर्शन लाभ लेने आने वाले शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि श्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में बढ़ी सुविधाओं से दर्शन लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है।
2023 की तुलना 2024 में एक करोड़ श्रद्धालु ज्यादा पहुंचे

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था। जबकि, वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 93,24,682 अधिक श्रद्धालु पहुंचे।
Devotees of Baba Vishwanath created record in just five months two crore devotees attended court
उनके मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवा चुके हैं। योगी सरकार के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है।
 Devotees of Baba Vishwanath created record in just five months two crore devotees attended court
जनवरी से मई 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या – 1,93,32,791

जनवरी – 42,29,590

फरवरी – 40,04,807

मार्च – 37,11,060

अप्रैल – 42,31,858

मई – 31,55,476

जनवरी से मई 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या – 2,86,57,473

Hindi News/ National News / बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड, केवल पांच महीने में दो करोड़ श्रद्धालुओं ने दरबार में लगाई हाजिरी

ट्रेंडिंग वीडियो