अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि हम गैर स्थानीय लोगों को जम्मू-कश्मीर में बसने नहीं देंगे। जम्मू-कश्मीर की जमीन यहां के लोगों की है और उन्हीं की रहेगी। एक कार्यक्रम सांबा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के युवा नेता रहे सनी संग्राल को पार्टी में शामिल कराने के लिए आयोजित किया गया था।
अल्ताफ बुखारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों का फैसला चुनी हुई सरकार पर छोड़ देना चाहिए। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान जम्मू के नरवाल इलाके में मलिक मार्केट में एक शोरूम को तोड़े जाने का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि इस गलत फैसले से 40 मजदूरों की आजीविका छिन गई। अगर पथराव होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
उन्होंने कहा कि आपको हम अपनी सरकार देना चाहते हैं जो दोनों क्षेत्रों का समान विकास कर सके। वास्तव में दोनों क्षेत्रों के लोग समान समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उनके मुद्दों का समाधान भी एक ही है। अगर हम अगली सरकार बनाते हैं तो हम प्रशासन के जनविरोधी फैसलों को उलट देंगे। दरबार मूव प्रैक्टिस को रोकना और अतिक्रमण विरोधी अभियान के फैसलों को पलट देंगे।