अंकिता मर्डरकेस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चन्द्रा की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंकिता मर्डरकेस की त्वरित सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।
अंकिता मर्डरकेस की गुत्थी दिनों-दिन उलझती ही जा रही है। दरअसल अंकिता और उसे जिंदा जलाने वाले आरोपी शाहरुख की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक इस मर्डरकेस के कारण को एक तरफा प्यार मान के चला जा रहा था, लेकिन साथ में फोटो सामने आने के बाद दोनों में पहले से जान-पहचान और दोस्ती होने की बातें कही जा रही है। वहीं अंकिता के परिजनों की ओर से बोला गया है कि फोटोशॉप करके तस्वीरें तैयार की गई हैं।
अंकिता मर्डरकेस में आए नए मोड़ से बदली जांच की दिशा, आरोपी शाहरुख के साथ अंकिता की कई तस्वीरें वायरल
अंकिता मर्डरकेस को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से भी लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे आरोपी को बीच चौराहे पर खड़ाकर गोली मार देना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक सरयू राय पहले बीजेपी में थे, लेकिन पिछले चुनाव में रघुवर दास से मनमुटाव होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा था।