अमित शाह ने सिक्का और डाक टिकट किया जारी
केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है। मुझे सिक्का और डाक टिकट जारी करने के मौका दिया गया। आज अद्भुत प्रयोग के जरिए हमारे नेता के कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरा होने का अवसर है। उन्होंने एक भी एपिसोड में राजनीति की बात नहीं की।
‘मैं बचपन से आकाशवाणी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं’
अमित शाह ने कहा कि मैं बचपन से आकाशवाणी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैंने कई महत्वपूर्ण बातें आकाशवाणी पर सुनी हैं। बांग्लादेश पर भारत की विजय को मैंने आकाशवाणी पर सुना है। आपातकाल के बाद, एक तानाशाह के पराजय को सुबह 5 बजे आकाशवाणी के बुलेटिन पर सुना कि इंदिरा गांधी पराजित हो गई हैं।
देश में खुलेंगे 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज, मोदी कैबिनेट ने मंजूर किए 1570 करोड़ रुपए
‘पहले पद्म पुरस्कार सिफारिश के आधार पर दिए जाते थे’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे लोकतंत्र में 2 प्रमुख योगदान दिए हैं। एक तो उन्होंने लोकतान्त्रिक व्यवस्था को जातिवाद, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण से मुक्त किया है। दूसरा, उन्होंने पद्म पुरस्कारों का लोकतंत्रीकरण किया है। पहले पद्म पुरस्कार सिफारिश के आधार पर दिए जाते थे लेकिन आज पद्म पुरस्कार उसे दिए जा रहे हैं जिसने सबसे बड़ा योगदान दिया है।
लोगों पर पड़ा गहरा प्रभाव : अमिर खान
कॉन्क्लेव में मौजूद रहे अभिनेता आमिर खान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मन की बात का भारत के लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। अभिनेता ने कहा कि इसकी चर्चा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। देश के नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, आगे के विचार रखते हैं और सुझाव देते हैं।