केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 900 के पार पहुंच गया। सबसे प्रमुख क्षेत्र इंडिया गेट और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का सूचकांक 999 पहुंच गया। वहीं पूसा में सूचकांक 970 रहा। गाजियाबाद से सटे इलाके आनंद विहार का यह सूचकांक 849 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देख सलाह दी है कि सुबह की सैर और शारीरिक व्यायाम से बचा जाए। गर्भवती महिलाओं को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
आठ सालों में सबसे खराब
पिछले आठ सालों सबसे प्रदूषण की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। दीपावली पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2022 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था।