scriptPollution : दिल्ली में दीवाली पर AQI 999, पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक | Air quality in Delhi-NCR Worsens Post-Diwali AQI 999 Turns 'Very Poor' | Patrika News
राष्ट्रीय

Pollution : दिल्ली में दीवाली पर AQI 999, पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक

Delhi AQI 999 : दीपावली की एक रात ने राजधानी दिल्ली की हवा खराब कर दी। आठ सालों में सबसे कम प्रदूषण सिर्फ 24 घंटे में घातक स्तर पर पहुंच गया।

Nov 13, 2023 / 02:19 pm

Anand Mani Tripathi

pollution से निपटने 29 को होगी विंटर एक्शन प्लान की घोषणा

Air quality in Delhi-NCR Worsens Post-Diwali AQI 999 Turns ‘Very Poor’

 

Delhi AQI 999 : दीपावली की एक रात ने राजधानी दिल्ली की हवा खराब कर दी। आठ सालों में सबसे कम प्रदूषण सिर्फ 24 घंटे में घातक स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषण का स्तर सबसे ‘खराब श्रेणी’ में पहुंच गया है। नई दिल्ली सहित आसपास का पूरा इलाका सोमवार सुबह धुंध की मोटी चादर में सिमट गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी प्रदूषण का गहरा असर देखने को मिल रहा है। सांस में संक्रमण और आंखों में जलन की शिकायतें आ रही हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 900 के पार पहुंच गया। सबसे प्रमुख क्षेत्र इंडिया गेट और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का सूचकांक 999 पहुंच गया। वहीं पूसा में सूचकांक 970 रहा। गाजियाबाद से सटे इलाके आनंद विहार का यह सूचकांक 849 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देख सलाह दी है कि सुबह की सैर और शारीरिक व्यायाम से बचा जाए। गर्भवती महिलाओं को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

आठ सालों में सबसे खराब
पिछले आठ सालों सबसे प्रदूषण की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। दीपावली पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2022 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / Pollution : दिल्ली में दीवाली पर AQI 999, पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो