scriptहिजाब के बाद अब ‘अबाया’ पर विवाद, जम्मू-कश्मीर में सियासत गरमाई, जानिए दोनों में क्या है फर्क | abaya row in kashmir after karnataka hijab controversy know difference | Patrika News
राष्ट्रीय

हिजाब के बाद अब ‘अबाया’ पर विवाद, जम्मू-कश्मीर में सियासत गरमाई, जानिए दोनों में क्या है फर्क

Kashmir Abaya Controversy: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब जम्मू-कश्मीर तक पहुंच चुका है। मुद्दे पर जहां सियासत शुरू हो गई है वहीं आतंकी संगठन ने स्कूल प्रशासन को धमकी दी है। आइए जानते है हिजाब और अबाया में क्या अंतर है।

Jun 09, 2023 / 01:15 pm

Shaitan Prajapat

Abaya Row In Kashmir

Abaya Row In Kashmir

Kashmir Abaya Controversy: कर्नाटक सहित कई राज्यों में हिजाब को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसी बीच जम्मू और कश्मीर में अबाया पहनने को लेकर नया विवाद हो गया है। दरअसल, मामला श्रीनगर के विश्व भारती महिला स्कूल से सामने आया है, जहां छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें अबाया पहनने से रोका जा रहा है। अब यह मामला तूल पड़कता जा रहा है। इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है। वहीं आतंकी संगठन ने स्कूल प्रशासन को धमकी दी है। दरअसल, अबाया मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक ढीला-ढाला परिधान है।

छात्राओं का गुस्सा फूटा

छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्राओं का कहना है कि हमसे कहा गया है कि अगर अबाया पहनना है तो मदरसा चले जाना चाहिए। हमें अबाया पहनकर स्कूल के भीतर नहीं जाने दिया गया। लड़कियों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने उनसे कहा है कि वे अबाया पहनकर स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं। छात्राओं ने स्कूल पर हिजाब ना पहनने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।

स्कूल प्रिंसिपल ने दी सफाई

इस मामले पर स्कूल प्रिंसिपल ममरोज शाफी का बयान सामने आया है। स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि छात्राओं से कहा गया है कि वे घर से स्कूल आते वक्त अबाया पहन सकती हैं लेकिन स्कूल परिसर में प्रवेश करने के बाद अबाया उतार देना होगा। हमने छात्राओं को सफेद रंग का लंबा हिजाब या फिर एक बड़ा दुपट्टा पहनने को कहा क्योंकि यह स्कूल पोशाक का हिस्सा है। लेकिन वे रंग बिरंगे अबाया पहनकर स्कूल आती हैं, जो कि स्कूल पोशाक का हिस्सा नहीं है।

अब ‘अबाया’ पर सियासत गरमाई

अबाया विवाद को लेकर राजनीति गरमाई जा रही है। कश्मीर में विभिन्न वर्गों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। मामले पर सरकार को घेरते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि क्या खाएं, क्या पीएं, हमारा मजहब क्या होना चाहिए, वो इन सब पर हमला कर रहे हैं। ये हमें कबूल नहीं है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आतंकी संगठन ने स्कूल प्रशासन को दी धमकी

यह मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। वहीं आतंकी संगठन ने स्कूल प्रशासन को धमकी दी है। आतंकी धमकी के बाद स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगी है। लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकियों ने प्रिंसिपल को दक्षिणपंथी कहते हुई निशाना बनाने की धमकी दी है।

क्या होता है हिजाब

हिजाब एक स्कार्फ जैसा चौकोर कपड़ा होता है। मुस्लिम महिलाएं इसका इस्तेमाल अपने बालों, सिर और गर्दन को ढकने के लिए करती हैं। जिससे कि सार्वजनिक जगहों या घर पर भी अनजान पुरुषों से विनम्रता और गोपनीयता बनाए रखी जा सके।

क्या होता है अबाया?

गौरतलब है कि ‘अबाया’ भी हिजाब की तरह ही होता है। यह उत्तरी अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप के इस्लामी प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली एक पोशाक है। भारत में भी मुस्लिम महिलाएं इसे पहनती हैं। आम तौर पर पारंपरिक अबाया काले रंग के होते हैं। इससे चेहरे, पैर और हाथ को छोड़कर पूरे शरीर को ढंका जाता है। यह एक तरह से ‘गाउन’ नुमा पहनावा है।

कर्नाटक में छिड़ा था हिजाब विवाद

आपको बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में 31 दिसंबर, 2021 को एक सरकारी कॉलेज में हिजाब पहनकर आने वाली 6 मुस्लिम छात्राओं को कक्षा में प्रवेश करने से रोका था। इसके बाद कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया था। हिजाब विवाद कुछ ही समय में कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंच गया था। हाईकोर्ट ने लगातार इस मामले पर सुनवाई कर फैसला देते हुए माना था कि हिजाब को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं माना जा सकता है। इस फैसले के बाद याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। अब यह मामला शीर्ष में लंबित है।

यह भी पढ़ें

हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति नहीं, मुस्लिम छात्राएं परेशान




Hindi News / National News / हिजाब के बाद अब ‘अबाया’ पर विवाद, जम्मू-कश्मीर में सियासत गरमाई, जानिए दोनों में क्या है फर्क

ट्रेंडिंग वीडियो