scriptगुजरात में AAP ऑफिस पर छापा, पार्टी नेता इसुदान गढवी ने किया दावा, केजरीवाल बोले- समर्थन से बौखला गई है भाजपा | AAP office raided in Gujarat, party leader Isudan Gadhvi claimed, Kejriwal said - BJP is shocked by the support | Patrika News
नई दिल्ली

गुजरात में AAP ऑफिस पर छापा, पार्टी नेता इसुदान गढवी ने किया दावा, केजरीवाल बोले- समर्थन से बौखला गई है भाजपा

गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस में बीते दिन रविवार को पुलिस ने छापेमारी की है। इस बात का दावा करते हुए AAP नेता इसुदान गढवी ने कहा कि केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने AAP की ऑफिस में रेड की, जिसमें कुछ नहीं मिला है।
 

नई दिल्लीSep 12, 2022 / 08:39 am

Abhishek Kumar Tripathi

aap-office-raided-in-gujarat-party-leader-isudan-gadhvi-claimed-kejriwal-said-bjp-is-shocked-by-the-support_1.jpg

AAP office raided in Gujarat, party leader Isudan Gadhvi claimed, Kejriwal said – BJP is shocked by the support

गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टिया भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री व AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं, जिसमें वह कई रैलियों को संबोधित करते हुए लोगों से आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में ही मौजूद हैं। इसी बीच गुजरात पुलिस ने बीते दिन रविवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में छापेमारी की है। AAP नेता इसुदान गढवी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने 2 घंटे तक छापेमारी की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला है। जाते-जाते पुलिस ने कहा कि हम फिर आएंगे।
इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है, AAP के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है। दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड शुरू कर दी गई है। दिल्ली में कुछ नहीं मिला और गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।

यह भी पढ़ें

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए 6 वादे

 
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1569012845022674944?ref_src=twsrc%5Etfw
गुजरात चुनाव नजदीक आते ही भाजपा का बढ़ता जा रहा डर: मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस में रेड को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा का एकमात्र लक्ष्य किसी तरह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकना है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा ‘मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं केजरीवाल से इतना डरते क्यों हो?’
 
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw
अरविंद केजरीवाल ने BJP कार्यकर्ताओं से AAP के लिए काम करने के लिए की है अपील
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में प्रेस कॉन्फेस को संबोधित करते हुए BJP के कार्यकर्ताओं से AAP के लिए काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी पन्ना प्रमुख, सभी कार्यकर्ता BJP में रहते हुए ही आम आदमी पार्टी के लिए काम करें। हमारी सरकार आई तो मैं आपको फ्री बिजली, अच्छे स्कूल और मुफ्त इलाज दूंगा।

यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं दी सलाह, पेमेंट वहां से लो, काम हमारे लिए करो, नहीं भूलूंगा एहसान

 

Hindi News / New Delhi / गुजरात में AAP ऑफिस पर छापा, पार्टी नेता इसुदान गढवी ने किया दावा, केजरीवाल बोले- समर्थन से बौखला गई है भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो