263 मॉल रह गए
निवेशक अब मॉल में कमर्शियल स्पेस खरीदने की बजाय प्रीमियम प्रॉपर्टीज में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसलिए मॉल्स को किराएदार नहीं मिल पा रहे हैं। 2023 में 64 शॉपिंग मॉल को ‘घोस्ट शॉपिंग सेंटर’ के रूप में वर्गीकृत किया गया। ‘घोस्ट शॉपिंग सेंटर’ से तात्पर्य उन मॉल से है जो 40 प्रतिशत से अधिक खाली हैं। सबसे अधिक 21 वीरन मॉल दिल्ली-एनसीआर में हैं। बेंगलूरु में ऐसे 12 और मुंबई में 10 मॉल्स हैं। 2023 में 8 नए शॉपिंग मॉल खुलने के बावजूद 2022 के मुकाबले इनकी संख्या घटी है। 2023 में इन 8 मेट्रो सिटीज में शॉपिंग सेटर्स की संख्या घटकर 263 रह गई, क्योंकि पिछले वर्ष 16 शॉपिंग मॉल्स बंद हो गए।कहां कितना स्पेस खाली
शहर घोस्ट मॉल खाली एरिया इजाफाएनसीआर 21 53 58 प्रतिशत
मुंबई 10 21 86 प्रतिशत
बेंगलूरु 12 20 46 प्रतिशत
अहमदाबाद 04 11 191 प्रतिशत
कोलकाता 06 11 237 प्रतिशत
हैदराबाद 05 09 -19 प्रतिशत
पुणे 03 4.5 35 प्रतिशत
चेन्नई 03 04 11 प्रतिशत
(खाली एरिया लाख वर्ग फीट में, २०२२ के मुकाबले 2023 में इजाफा)
छोटे शहरों के मॉल भी वीरान
शहर खाली स्पेसलखनऊ 57
कोच्चि 23
जयपुर 21
इंदौर 20
कोझीकोड 17
भोपाल 13
रायपुर 12
(खाली एरिया लाख वर्ग फीट में)
शॉपिंग मॉल्स में इनके रिटेल आउटलेट्स
श्रेणी हिस्सेदारीअपैरल 33 प्रतिशत
फूड-बेवरेज 16 प्रतिशत
एसेसरीज 13 प्रतिशत
फुटवियर 08 प्रतिशत
ब्यूटी प्रोडक्ट 08 प्रतिशत
इलेक्ट्रॉनिक्स 05 प्रतिशत
एंटरटेनमेंट 03 प्रतिशत
अन्य 14 प्रतिशत